BareillyLive : आजकल हर चीज़ की डुप्लीकेसी मार्केट में मौजूद है और वो भी बिल्कुल हूबहू असली जैसी, रत्तीभर का फर्क़ भी देखने से नहीं पता चलता है। जब तक की कोई एक्सपर्ट उसकी बारीकी से जांच न करे। कुछ ऐसा ही वाक्या आज बरेली में पेश आया जब कैनन कंपनी के डुप्लीकेट टोनर आशीर्वाद इंटरप्राइजेज बटलर प्लाजा पर काफी समय से बिक रहे थे यह बात गुप्त सूत्रों के द्वारा कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर हरिराम शर्मा को पता लगने पर उन्होंने बरेली पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया को अवगत कराया तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य की जिम्मेदारी नगर अधीक्षक राहुल भाटी को सौपी, जिसपर राहुल भाटी ने कोतवाल हिमांशु निगम व चौकी इंचार्ज गौरव अत्री तथा कांस्टेबल संदीप कुमार के साथ जा आशीर्वाद इंटरप्राइजेज पर छापामारी कर 12 पीस कैनन कंपनी के डुप्लीकेट टोनर बरामद किए, जिन्हें देख कर हरिराम शर्मा ने बताया कि इनकी पहचान इसपे लगे स्टीकर से हो रही है क्यूंकि असली टोनर पर 3D का स्टीकर लगा होता है व बरामद टोनर पर 3D का स्टीकर नहीं लगा है बाल्कि उसकी नकल कर डुप्लीकेट स्टीकर तैयार कर लगाया गया है, प्रामाणिकता के लिए कैनन कम्पनी के आपरेशन मैनेजर ने अपने पास से एक असली टोनर एनपीजी 59 का दिखाया जिस पर 3D का स्टीकर लगा हुआ था। हालांकि इस पर दुकान मालिक गोविन्द रमन ने बताया कि ये नकली टोनर कैनन कम्पनी से ही हमे कम मूल्य पर मिलते हैं जिन्हें हम ग्राहको को असली कैनन कम्पनी के टोनर बताकर बेचते हैं जिससे हमको लाभ प्राप्त होता है। बरामद टोनर में से एक डुप्लीकेट टोनर एनपीजी 59 व एक एनपीजी 67 व बाकी 3 नग कैनन एनपीजी 67 व 02 नग कैनन एनपीजी 59 भी मिले। इसके बाद पुलिसकर्मी दुकानदार गोविंद रमन को हिरासत में ले कार्यवाही के लिए कोतवाली ले आए। फिलहाल कैनन कंपनी द्वारा आशीर्वाद इंटरप्राइजेज पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।