रामनगर। सोमवार को नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीपाल सिंह लोधी ने शपथ ग्रहण की। एक संक्षिप्त समारोह में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की मौजूदगी में उन्होंने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने के बाद श्रीपाल सिंह ने कहा कि मैं ब्लाक प्रमुख नहीं, जनता का सेवक हूं। मुझे सेवा करने का अवसर दिया गया।
‘सबका साथ-सबका विकास’
सोमवार को ब्लाक सभागार में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम सदर एमपी सिंह ने श्रीपाल सिंह को रामनगर के नये ब्लाक प्रमुख पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रमुख ने कहा कि मैं ब्लाक का प्रमुख नही बल्कि जनता का सेवक हूं। ब्लाक में हर गरीब का हक दिलाया जाएगा साथ ही भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म कर ‘सबका साथ-सबका विकास’ किया जाएगा।
मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के भाई डॉ. मानसिंह, आंवला नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना, राममूर्ति लोधी, परमेश्वरी, प्रधान पप्पू वर्मा, प्रधान नेमचंद राना ,हरिद्वारी लाल प्रधान, राजरानी लोधी, पीके वर्मा, नरेंद्र सिंह राजपूत जागनसिह माधव पाराशरी सहित बीडीसी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेश वर्मा ने किया।