*विविध संवाद के स्वतंत्रता दिवस विशेषांक का हुआ विमोचन*

बरेली लाइव। भारतीय पत्रकारिता संस्थान और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज रोटरी भवन में आजादी के दीवाने वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ और मिथलेश कुमार को उनके द्वारा साहित्य और आजादी के लिये किये गए उल्लेखनीय योगदान के लिए देश गौरव सम्मान दिया गया। जिसमें सम्मान स्वरूप शाल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, मुख्य अतिथि जे.सी.पालीवाल तथा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ विविध संवाद के स्वतंत्रता दिवस विशेषांक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन के बाद मां शारदे की वंदना महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने की। कवि कमल सक्सेना, मिथलेश गौड़, उपमेन्द्र सक्सेना, जितेंद्र कमल आनंद, शिव कुमार”चंदन”, मनोज दीक्षित टिंकू, शकुन सक्सेना, रीता सक्सेना के गीतों ने श्रोताओं को बांधे रखा। अध्यक्षता सुरेश बाबू मिश्रा ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।

कार्यक्रम में सर्वश्री डॉ महेश मधुकर, निर्भय सक्सेना, विवेक शर्मा, रामकिशोर वर्मा, शिवरक्षा पांडे, चन्द्रा लखनवी, हिमांशु निष्पक्ष, राम शंकर प्रेमी व रामकृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार शायर रणधीर प्रसाद गौड़ ने जताया।

error: Content is protected !!