बदायूं। उघैती में 50 साल की महिला से दरिंदगी के 48 घंटे के अंदर ही उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मानवता फिर तार-तार हो गई। दरिंदों ने देवी जागरण में शामिल होने गई 15 साल की किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। यह किशोरी मंगलवार रात संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी और बाद में इलाके के ही एक युवक के घर से रोती हुई निकली। परिवारीजनों ने पूछताछ के बाद रात में ही पुलिस को तहरीर देकर युवक पर उसे बहलाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। 

यह घटना थाना सिविल लाइंस इलाके के एक गांव की है। यहां मंगलवार की रात जागरण था। एक ग्रामीण ने तहरीर में कहा है कि देर रात उसे पता लगा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर में नहीं है और न ही जागरण में। तलाश शुरू होने के काफी देर बाद वह गांव के ही पिंटू के घर से रोती हुई निकली। परिवारीजन उसे घर ले आए। पूछताछ में पता लगा कि उसको पिंटू का चचेरा भाई वीरपाल बहलाकर ले गया था और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पिंटू घर के बाहर रखवाली करता रहा। 

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर सुधाकर पांडेय ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच जारी है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। आरेापितों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!