दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिलेगी हर संभव सहायतादुष्कर्म पीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिलेगी हर संभव सहायता

बरेली : जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने वन स्टॉप सेंटर की पुलिस रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी के साथ जिला अस्पताल में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एवं परिवार से मिलकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना से शीघ्र ही पीड़ित परिवार एवं बच्ची को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही शासन, प्रशासन एवं पुलिस के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीड़ित बच्ची के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सीएमओ से वार्ता की एवं व्यवस्था सुनिश्चित कराई। कहा, परिवार एवं बच्ची की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग पूरी तरह तैयार हैं। बेटी की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता शीघ्र अति शीघ्र प्रदान की जाएगी। साथ ही कहा ने पुलिस ने इस ममले में तत्पररता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।

error: Content is protected !!