BareillyLive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को कहरवान में क्लब के कार्यालय सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सीनियर में रश्मि सक्सेना प्रथम, अरुणा सिन्हा द्वितीय, शोभा सक्सेना और पूनम गुप्ता तृतीय रहीं जबकि जूनियर छोटे बच्चों में आर्या प्रथम, यूतिका द्वितीय तथा तृषिका तृतीय स्थान पर रहीं। इनके अतिरिक्त कल्पना सक्सेना, मधु वर्मा, शोभा सक्सेना (।।), गीतिका श्रीवास्तव, किरन सक्सेना, अंजली सक्सेना, मीना भटनागर, प्रीती वर्मा, मीरा मोहन, डा. रीति खरे, रश्मि उपाध्याय, शकुन सक्सेना, शिवा सक्सेना को विशेष पुरस्कार से नवाज़ा गया। सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येंद्र कुमार सक्सेना, कविता सक्सेना, सत्या शर्मा ने प्रदान किये। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर आकर्षक मेहंदी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम अनिल सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अभय भटनागर, सुधीर मोहन, वेद प्रकाश सक्सेना, उमेश गुप्ता, डा. अतुल वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 9 के छात्रों को पुस्तकें तथा बी.सी.ए. के एक छात्र का शुल्क दिया।