Bareillylive : राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक बैठक व्यापार मंडल के संरक्षक महापौर डॉ० उमेश गौतम के सिटी ऑफिस पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश विग ने की।
महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि नगर निगम में टैक्स को लेकर वो व्यापारी काफी चिंतित है जो कर देना चाहते हैं। महापौर जी के आदेश के बावजूद भी तीन माह बीत चुके हैं स्वयं कर निर्धारण के फॉर्म भी उपलब्ध नहीं है संगठन जल्द इस विषय पर नगर निगम महापौर उमेश गौतम से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएगा कुछ समय बीत जाने के बाद फिर ब्याज शुरू हो जाएगा और फिर दुकानें सील कर नगर निगम के कर्मचारी व्यापारियों पर कर जमा करने का दबाव बनाते हैं, इसलिए जितनी देर अधिकारी करेंगे उतना ज्यादा समय व्यापारियों को भी दिया जाए।
मंडल संयोजक अमित भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट से आए कुछ सदस्यों को राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कराई और आशा व्यक्त की संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी सदस्य कर्मठता से और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपाल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया व कहा कि जल्द ही संगठन में सबको जिम्मेदारी देकर व्यापारी हित में कार्य किए जाएंगे।
मंडल महामंत्री आशु अग्रवाल ने कहा कि अब हमारा संगठन रूहेलखंड के हर जिले व तहसील में अपने संगठन की समितियां गठित कर व्यापारियों की समस्या को प्रमुखता से समाधान कराएगा।
मंडल युवा महामंत्री व उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने सभी का स्वागत किया और कहा हमारे संघठन के संरक्षक महापौर डॉ० उमेश गौतम हैं उनके आशीर्वाद से हमारे संगठन का पदाधिकारी उपसभापति है अतः किसी भी व्यापारी की कोई नगर निगम में समस्या होगी मैं अभिलंब उसके लिए तैयार हूं हर समस्या का समाधान कराऊंगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षक सरदार एम०पी०सिंह, सर्वेश रस्तोगी, अमित मिश्रा, संजीव औतार अग्रवाल, हर्ष साहनी, हरमीत सिंह, हरजीत सिंह लाली, नितिन अग्रवाल, सुमित वर्मा, शारिक खान, संजय गोयल, सुभाष पाण्डे, अवनीश मिश्रा, सुधीर गोयल, वैभव अग्रवाल, जीतू देवनानी, रमेश चन्द्र अग्रवाल, अजय चौहान तथा सुरेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…