BareillyLive :- आरजेवाईएस ग्रुप एवं राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीवाली का पर्व अनाथ बच्चों के साथ जाकर अनाथालय में मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन व पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने बच्चों को दीवाली की शुभकामनाये देने के साथ राष्ट्र जागरण युवा संगठन की इस सहरानीय पहल की सराहना की, उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार पारिवारिक त्योहार है जो सदा जनमानस अपने परिवार के साथ ही मनाना पसंद करता है इन अनाथ बच्चों के लिए आप ही इनका परिवार हो। इस तरह के आयोजन इनके लिए सदा करते रहें। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि हमने बच्चों के साथ रंगोली बनाकर तथा 1100 दीप प्रज्जवलित कर दीवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया। राष्ट जागरण उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि हमारा संगठन प्रयास करता है कि हर पर्व इन छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर धूमधाम से व खुशियाँ बांट कर मनाए। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा, जीतू देवनानी , हरमीत सिंह, हरजीत सिंह, सचिन श्याम भारतीय, संजू भैया, पंकज मिश्रा, पंकज पांडेय, राजीव खुराना, महिला मोर्चा से दिव्या गुप्ता, नीमा भंडारी, तजेंद्र कौर, प्रियंका कपूर, अनुराधा शर्मा, सुरक्षा रस्तोगी, गीता दोहरे, हर्षित रस्तोगी, ह्रदय नारायण, अनिल मिश्रा, सागर मौर्या, बलराम कश्यप, आलोक सक्सेना, हर्ष साहनी, अजय चन्द्र, विशाल गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!