Bareillylive: एटा, 10 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत की ‘प्रांत बैठक – गतिविधि’ का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को सूरज प्रताप डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अमापुर रोड, कासगंज में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य विगत वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना था। प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चली इस बैठक में प्रांत, विभाग, जिला, नगर एवं खंड स्तर के संयोजक, सह-संयोजक एवं टोली के लगभग 1040 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। बैठक में चर्चा के मुख्य विषय इस प्रकार रहे : वर्ष 2024-25 के कार्यक्रमों का विवरण एवं समीक्षा, ‘पंच परिवर्तन’ के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्यक्रम, समाज जागरण हेतु विशेष प्रयोग, महिला सहभागिता, कार्यकर्ता रचना एवं आगामी कार्ययोजना, खंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं की सूची का संकलन।
बैठक में प्रमुख रूप बरेली से जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे : श्री राकेश शर्मा – सह प्रांत प्रशासनिक प्रमुख, धर्म जागरण समन्वय, श्री अजय सिन्हा – प्रांत परियोजना प्रमुख, श्री मनीष लोहिया – बरेली विभाग प्रमुख, श्री अमर सिंह परमार – विभाग बरेली संयोजक, श्री प्रभु दयाल शर्मा – प्रशासनिक संपर्क प्रमुख, बरेली महानगर, श्री ऐवरन सिंह – सह संयोजक, बरेली महानगर, श्री पंकज वर्मा – सह परियोजना प्रमुख, बरेली महानगर।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में संघ की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिए एवं संकल्प लिया कि आगामी वर्ष में महिला सहभागिता, समाज जागरण एवं संगठन विस्तार पर विशेष बल दिया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ एवं सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।