बरेली। अपने शहर को स्मार्ट बनाने के सपनों को चूहों की नजर लग गयी है। सरकारी टाउन प्लानर बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारियों में लगे थे। लेकिन उनके द्वारा एक-एक कर तैयार गयी तमाम महत्वपूर्ण फाइलें चूहों को भा गयीं और उन्होंने इन प्लानिंग वाली फाइलों को ही कुतर डाला। अब नगर निगम का अमला इन चूहों के इलाज में जुट गया है।
बता दें कि जब अपना बरेली शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में में शामिल हुआ तो केन्द्र सरकार ने बरेली नगर निगम में केंद्र सरकार की तरफ से टाउन प्लानर को भेजा।
टाउन प्लानर शहर के लिए स्मार्ट प्लान बनाने में लग गये। पिछले दिनों उन्होंने संजय नगर और बदायूं रोड पर कई कालोनियों के नक्शे बनाने के लिए प्लान बनाया था। यह पूरी प्लानिंग की फाइलें उनके कार्यालय में रखी थीं। इन फाइलों को चूहों ने कुतर दिया है। स्मार्ट सिटी की प्लानिंग को चूहों द्वारा कुतरे जाने से नगर निगम के अफसर टेन्शन में आ गये।
बताते हैं कि टाउन प्लान से लेकर अलमारी और उनके टेबल तक पर रखी फाइलों को चूहों ने बुरी तरह से कुतर कर नष्ट कर दिया है। अब नगर निगम अफसरों के सामने चूहों से निपटना एक समस्या आ खड़ी हुई है। वे इससे निपटने का प्लान बनाने में लगे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…