नई दिल्ली। कम दाम में दमदार मोबाइल फोन हैंडसेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शाओमी कंपनी की रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) सीरीज से इसी महीने पर्दा उठेगा। रेडमी नोट 10 सीरीज में कंपनी रेडमी नोट 10 एलटीई, रेडमी नोट 10 5जी और रेडमी नोट 10 प्रो 5जी हैंडसेट्स लॉन्च करेगी। पहली बार ऐसा होगा जबकि किफायती रेडमी नोट लाइनअप में 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी।
रेडमी नोट 10 के 5G मॉडल्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जाएगा जबक LTE वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर होगा। रेडमी नोट 10 सीरीज में 6.67 इंच एलसीडी फुल-स्क्रीन डिस्प्ले होगा जिस पर पंच-होल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन फुल एचडी+ होगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक हो सकता है।
शाओमी की मौजूदा रेडमी नोट 9 लाइनअप में रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स हैं जिनकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। रेडमी नोट 9 प्रो एक टॉप-ऐंड वेरियंट है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,499 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। रेडमी नोट 9 प्रो में 6.67 इंच फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन एंटी-फिंगरप्रिंट प्रोटेक्टिव कोटिंग के साथ आता है।
रेडमी नोट 9 प्रो में 64 मेगापिक्सल एआई क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 720G प्रोसेसर है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5020mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।