BareillyLive : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार यादव ने किया। नोडल अधिकारी द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों को सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा वादों के सफल निस्तारण कराने पर जोर दिया। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा सभी से वार्ता की गई और सभी विभागों से आये अधिकारियों से लोक अदालत में लगाए वादों की जानकारी एकत्र की गयी, साथ ही जिन नोटिस का तामिल पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा सकता है उनके तामिले के लिये भी निर्देश जारी किये गए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए सभी प्रशासनिक विभाग को नोडल अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है। बैठक में एडीएम प्रशासन रितु पुनिया, एस डीएम अजय उपाध्याय, राजीव कुमार शुक्ला, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार, तहसीलदार रामदयाल वर्मा, शेर बहादुर सिंह, श्रम विभाग से राकेश कुमार, रूपकिशोर, विद्युत विभाग से पंकज कुमार भारती, उमेश चंद्र सोनकर, नगर निगम से विपिन कुलदीप, मुर्तजा, बीएसएनल से अमित कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: कौशिक टंडन

error: Content is protected !!