Bareilly News

समाजसेवी अजय अग्रवाल की पुस्तक ‘प्रेरक-संकलन’ का हुआ विमोचन

BareillyLive: समाजसेवी अजय अग्रवाल की पुस्तक ‘प्रेरक संकलन’ का विमोचन आज रविवार को एक समारोह में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी भवन में मानव सेवा क्लब और बरेली विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार, कार्यक्रम अध्यक्ष मेयर डॉ. उमेश गौतम, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अजय अग्रवाल, सत्येंद्र सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, रणधीर प्रसाद गौड़ द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि ने अजय अग्रवाल को देश और समाज के लिए समर्पित व्यक्तित्व बताया। कहा कि समाजसेवा या कोई भी कार्य शुरू करना आसान होता है, लेकिन उसे बरकरार रखना बड़ी बात होती है। अजय अग्रवाल ने समाजसेवा के लिए जीवन समर्पित कर दिया है, ये बहुत प्रशंसनीय है। विशिष्ट अतिथि मेयर उमेश गौतम ने कहा कि पुस्तक में वर्णित प्रसंग वास्तव में प्रेरणादायी हैं। इनका संकलन कर अजय अग्रवाल जी ने समाज को नयी दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने इस पुस्तक को लोगों तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।

वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सक्सेना ने अजय अग्रवाल के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि ये किताब ही नहीं अजय जी का स्वयं का जीवन ही लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने बताया कि अजय अग्रवाल बीते कई दशकों से लावारिस लाशों को अंतिम संस्कार अपने संसाधनों से करवा रहे हैं।

महापौर ने कहा कि विद्वान और महापुरुषों की कही अनमोल बातों का यह संकलन है, इन्होंने समाज के रूप को बड़ी निकटता से देखा व महसूस किया है इस पुस्तक में उसी का निचोड़ है। ये पुस्तक अजय अग्रवाल की कई सालों की लगन का परिणाम है। अजय अग्रवाल नगर में लावारिश लाशों के दाह संस्कार के कार्य में पिछले 25 वर्षों से लगे हैं। उन्होंने अभी तक 5000 से ज्यादा लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कराया है।

इन उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए अजय अग्रवाल को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना डॉ. रीता सक्सेना ने की। वंदेमातरम शकुन सक्सेना, अरुणा सिन्हा और ने गाया। क्लब का आह्वान गीत मुकेश सक्सेना और कवि कमल सक्सेना ने किया। डॉ. निधि मिश्रा और डॉ. रीता शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

सभी का स्वागत क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। क्लब के बारे में जानकारी महासचिव सत्येंद्र कुमार सक्सेना ने दी। इंद्र देव त्रिवेदी औऱ अजय अग्रवाल ने पुस्तक पर अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। प्रकाश चंद्र सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अभय भटनागर, मीना भटनागर, अंकित अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अर्जुन सक्सेना, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सभी का आभार समाजसेवी ज्ञानेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago