Communicable disease control campaign will be started in Bareilly from 1st July

zila panchayat president bareillyबरेली। आचार संहिता लागू होते ही जिला पंचायत के विकास कार्यों को लोकार्पण होने के पूर्व रूक गया और सभी कार्यक्रमों पर विराम लग गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आज जिला पंचायत भवन के पार्क में आज विभिन्न उपक्रमों को लोकार्पण होना था। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। तमाम पत्थर आदि लोकार्पण के लिये लगा दिये गये थे।

इसी बीच तभी चुनाव आयोग द्वारा चुनावी की अधिसूचना जारी कर दी गी और इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गयी। यह घोषणा होते ही जिला परिषद द्वारा आनन-फानन में इस लोकार्पण कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई। बनाया गया पंडाल और वहां रखे पत्थर आदि हटवा दिये गये।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि जिला पंचायत ने पिछले दिनों जिले में कई विकास कार्य कराये हैं लेकिन आचार संहिता के कारण उनका लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन स्थगित करना पड़ा है।

error: Content is protected !!