नई दिल्ली। (FASTag Update) केंद्र सरकार ने FASTag को लेकर बड़ी राहत दी है। अब आप 15 फरवरी तक अपने वाहनों में FASTag लगवा सकेंगे। भारत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने लोगों को FASTag मिलने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया है। पहले देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) से गुजरने पर टोल चुकाने के लिए 1 जनवरी 2021 से वाहनों में FASTag अनिवार्य करने का ऐलान किया गया था।
16 फरवरी, 2020 से सभी टोल प्लाजा में फास्टैग अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है, यानी नकद टोल लेना बंद कर दिया जाएगा। टू-व्हीलर को छोड़कर कार, बस, ट्रक या अन्य प्रकार के निजी और कॉमर्शियल वाहनों को टोल प्लाजा से गुजरते समय फास्टैग अनिवार्य रूप से लगवाना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि एनएचआई के टोल प्लाजा में कैशलेन 15 फरवरी तक ही रहेंगे। इसके बाद सभी टोल फास्टैग वाले हो जाएंगे। बगैर फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल पर गुजरने पर पेनल्टी देनी पड़ेगी। पुरानी गाड़ियों में फास्टैग लगवाने के लिए यह छूट दी गई है।