BareillyLive :कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय साहूकारा में साहित्यकार एवं स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर काव्य संध्या का आयोजन कवि मिलन कुमार मिलन के संयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि शिव रक्षा पांडेय रहीं। मां शारदे एवं अमर शहीद बिस्मिल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मां शारदे की वंदना गणेश पथिक ने प्रस्तुत की। वरिष्ठ कवयित्री शिव रक्षा पांडेय ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-

अशफाक बिस्मिल वीर रोशन फांसी के फंदे चढ़े।

तब तू आजादी को लाई हे ध्वजा तुझको नमन।।

रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने सुनाया,

स्वतंत्रता के लिए जान दी शहीदों ने।

जान फूंकी थी मगर उनमें भी अदीबों ने।

काव्य संध्या में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, ज्ञान देवी सत्यम, डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, सरवत परवेज सहसवानी, गणेश पथिक, राम धनी निर्मल, पीयूष गोयल बेदिल, सत्यवती सिंह सत्या, प्रताप मौर्य मृदुल एवं राज कुमार अग्रवाल आदि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से काकोरी कांड के अमर शहीद बिस्मिल जी को को याद करते हुए उन्हें नमन किया। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया। अंत में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!