बरेलीः मानव सेवा क्लब और कायस्थ चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को उपजा प्रेस क्लब में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई। साथ ही ‘नेता जी का देश में योगदान पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 19 लोगों ने भाग लिया। इसमें इन्द्र देव त्रिवेदी को प्रथम, चित्रा जौहरी और प्रीती सक्सेना को द्वितीय, मीरा मोहन को तृतीय और मुकेश सक्सेना को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया।
सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इतिहासकार रणजीत पांचाले, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और संजय सक्सेना द्वारा दिये गए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रणजीत पांचाले ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एशिया के सबसे बड़े क्रांतिकारी थे। उनका लक्ष्य भारत को आजादी दिलाना था। उनका कहना था जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो तब तक अपने लक्ष्य के लिए लड़ते रहो। नेताजी भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाना चाहते थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा की बात नेताजी ने सार्थक करके दिखाई। नेताजी वास्तव में अदम्य साहस वाले वीर सेनानी थे जिन्होंने जापान में आजाद हिंद फ़ौज का गठन किया। कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना और इन्द्र देव त्रिवेदी उनके प्रसंग साझा करते हुए बताया कि नेताजी की योग्यता से गांधी जी भी बहुत प्रभावित थे।
कार्यक्रम में महासचिव अभय सिंह भटनागर, निर्भय सक्सेना, अमित सक्सेना, मुकेश सक्सेना, राजीव, विशाल शर्मा , पल्लवी सक्सेना, अखिलेश, अविनाश, अंकुर सक्सेना, माया सक्सेना, अभिषेक, वीरेंद्र सहित अनेक लोगों ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। अंत मे सभी का आभार संजय सक्सेना ने व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…