बरेली : महापौर की जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग पर शासन भेजी गई रिपोर्ट

बरेली : महापौर उमेश गौतम को जेड श्रेणी की सुरक्षा की डीएम और एसएसपी की तरफ से रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई। यह बात अलग है कि महापौर का नाम लेकर दी गई धमकियों की जांच भी पुलिस पूरी नहीं कर सकी थी। न ही धमकी देने वाले की पहचान हो सकी।

प्रशासन और पुलिस ने जिस तरह महापौर की जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग पर तत्परता दिखाई, उससे जिले के तीनों मंत्री भी पीछे छूट गए। प्रदेश सरकार के दोनों कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह और केंद्र सरकार में स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री संतोष गंगवार को सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा ही प्राप्त है।

अभी भुगतान पर है महापौर की सुरक्षा

सरकार से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के मानकों के अनुसार जीवन भय और पद के अनुसार सुरक्षा की श्रेणियां निर्धारित हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉ. उमेश गौतम को महापौर होने पर पदेन एक गनर दिया गया है। वहीं चार अन्य गनर भुगतान पर हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर दो गनर दिए गए हैं, जिनमें एक गनर का पूरा वेतन और दूसरे गनर का 25 प्रतिशत वेतन उमेश गौतम खुद वहन करते हैं। दो अन्य गनर नगर निगम के खर्च पर हैं।

कैबिनेट मंत्री तक वाई श्रेणी में

जेड प्लस सुरक्षा मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पदेन प्राप्त हैं। जबकि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पूर्व मुख्यमंत्री व कुछ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। राज्य के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, लोकपाल व अन्य आयोगों के अध्यक्ष वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं। सांसद और विधानसभा, विधान परिषद सदस्य को पदेन एक-एक गनर निश्शुल्क दिया जाता है। मंत्रिपरिषद सदस्य होने के नाते कैण्ट से विधायक राजेश अग्रवाल व आंवला के विधायक धर्मपाल सिंह वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं। शासन से इन्हें एक उपनिरीक्षक या एचसीपी व चार गनर के साथ एस्कॉर्ट सुरक्षा दी गई है।

जिले में 28 व्यक्तियों को प्राप्त है सुरक्षा

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिले में वर्तमान में 28 लोगों को पदेन या जीवन भय के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। करीब 110 से अधिक पुलिसकर्मी सिर्फ गनर के तौर पर सुरक्षा में ही तैनात हैं। सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों में बरेली जिला, आंवला के लोकसभा सांसद, सभी नौ विधानसभा सदस्य भी शामिल हैं।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

10 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

10 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

12 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

12 hours ago