बरेली : महापौर की जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग पर शासन भेजी गई रिपोर्ट

बरेली : महापौर उमेश गौतम को जेड श्रेणी की सुरक्षा की डीएम और एसएसपी की तरफ से रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई। यह बात अलग है कि महापौर का नाम लेकर दी गई धमकियों की जांच भी पुलिस पूरी नहीं कर सकी थी। न ही धमकी देने वाले की पहचान हो सकी।

प्रशासन और पुलिस ने जिस तरह महापौर की जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग पर तत्परता दिखाई, उससे जिले के तीनों मंत्री भी पीछे छूट गए। प्रदेश सरकार के दोनों कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह और केंद्र सरकार में स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री संतोष गंगवार को सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा ही प्राप्त है।

अभी भुगतान पर है महापौर की सुरक्षा

सरकार से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के मानकों के अनुसार जीवन भय और पद के अनुसार सुरक्षा की श्रेणियां निर्धारित हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉ. उमेश गौतम को महापौर होने पर पदेन एक गनर दिया गया है। वहीं चार अन्य गनर भुगतान पर हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर दो गनर दिए गए हैं, जिनमें एक गनर का पूरा वेतन और दूसरे गनर का 25 प्रतिशत वेतन उमेश गौतम खुद वहन करते हैं। दो अन्य गनर नगर निगम के खर्च पर हैं।

कैबिनेट मंत्री तक वाई श्रेणी में

जेड प्लस सुरक्षा मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पदेन प्राप्त हैं। जबकि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पूर्व मुख्यमंत्री व कुछ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। राज्य के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, लोकपाल व अन्य आयोगों के अध्यक्ष वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं। सांसद और विधानसभा, विधान परिषद सदस्य को पदेन एक-एक गनर निश्शुल्क दिया जाता है। मंत्रिपरिषद सदस्य होने के नाते कैण्ट से विधायक राजेश अग्रवाल व आंवला के विधायक धर्मपाल सिंह वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं। शासन से इन्हें एक उपनिरीक्षक या एचसीपी व चार गनर के साथ एस्कॉर्ट सुरक्षा दी गई है।

जिले में 28 व्यक्तियों को प्राप्त है सुरक्षा

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिले में वर्तमान में 28 लोगों को पदेन या जीवन भय के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। करीब 110 से अधिक पुलिसकर्मी सिर्फ गनर के तौर पर सुरक्षा में ही तैनात हैं। सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों में बरेली जिला, आंवला के लोकसभा सांसद, सभी नौ विधानसभा सदस्य भी शामिल हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago