धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, ध्वजारोहरण, तिरंगे को सलामी और हुए रंगारंग कार्यक्रम

बरेली। शहर भर में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां मुख्य समारोह पुलिस लाइन्स में आयोजित किया गया। जगह-जगह लोगों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किय।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की 68वीं वर्षगांठ पर रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, सेंट जाॅन्स एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों, स्काउट-गाइड एवं रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूल के बच्चों ने पीटी शो एवं योग अभ्यास आदि में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाये। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर की सचिव नीता गुप्ता एवं सदस्याओं ने स्कूल के बच्चों को फल इत्यादि देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव मिश्र का संदेश पढ़ते हुए कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता समय-पालन, संरक्षा, सुरक्षा के साथ साफ-सफाई है। स्टेशनों एवं गाड़ियों की साफ-सफाई मैकेनाइज्ड एवं सेमी मैकनाइज्ड तरीके से की जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा- हमारी प्राथमिकता में यात्रियों की संरक्षा ही सर्वोपरि है। हमारे लिए अत्यन्त खुशी की बात है कि इस वित्तीय वर्ष में कोई परिणामिक रेल दुर्घटना नहीं हुई है। इसके बाद डीआरएम श्री पाण्डेय ने स्काउट कुटीर में ध्वजारोहण के पश्चात् कैम्प में प्रतिभाग करने वाले स्काउट-गाइड सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में महिला कल्याण संगठन की सचिव नीता गुप्ता एवं सदस्याओं ने फिजियोथेरेपी विभाग को एक फ्रिज भेंट करने के पश्चात् अंतरंग रोगियों को फलों इत्यादि का वितरण किया।

माहेश्वरी समाज ने भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। प्रेमनगर में शशांक चांडक के निवास पर तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यमी एवं समासेवी सुमन चांडक, माहेश्वरी सभा बरेली के अध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी, महामंत्री अजय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, ममतेश माहेश्वरी, सुनील चैचाणी, पंकज, शताक्षी सारडा, संदीप, विनय माहेश्वरी, सुनील वियाणी और निकुंज माहेश्वरी आदि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago