बरेली। शहर के विभिन्न स्कूलों में गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां स्कूल प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों ने ध्वजारोहण किया। बच्चों को गणतंत्र का महत्व बताया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार की सलाहकार समिति के सदस्य डाॅ. श्वेतकेतु शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि कुँवर हरप्रसाद सिंह ललुआ पूर्वजिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद, पूरन लाल प्रजापति एडवोकेट, महामंत्री अधिवक्ता परिषद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्रबंधक रामदयाल जैन ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन तथा वंदन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने गीत, भाषण, नाटक आदि मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने अपने ओजस्वी वक्तव्यों में छात्रों से पाश्चात्य संस्कृति छोड़कर भारतीय संस्कृति अपनाने हेतु आह्वान किया। मतदान के महत्व एवं उसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए छात्रों द्वारा एक लघुनाटिका का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. श्वेतकेतु शर्मा ने कहा कि आज जाति धर्म साम्प्रदायिकता की विषबेल ने देश की प्रगति को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने लोगों से संकीर्ण मानसिकता को त्यागकर देशहित में कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की। प्रधानाचार्य बृजमेाहन शर्मा ने जनसेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले प्रतिनिधि को ही वोट देने की बात कही। कहा कि जाति, धर्म सम्प्रदाय की संकीर्ण मानसिकता को त्याग कर प्रत्याशी के चरित्र और आचरण को दृष्टिगत रखते हुए मतदान करें।
कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं शैक्षिक उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ. गिरराज सिंह चैहान, देवशंकर मिश्रा, तरूण शर्मा, डाॅ. कैलाश चन्द्र पाठक, चन्द्र शेखर मिश्रा, अमित शर्मा, मुनेन्द्र कुमार, स्वाति अग्रवाल, पूजा सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालन डाॅ0 गोविन्द दीक्षित ने किया।
बीबीएल पब्लिक स्कूल की अलखनाथ रोड शाखा पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। यहां विद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार सिंघल ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक नाटिक पेश कर बताया कि राष्ट्रगान के समय बाॅडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए। कार्यक्रम में कक्षा 5 से लेकर 11 तक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप प्रदान की गयी। प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और बच्चों को तिरंगे का सम्मान बनाये रखने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन अंजना मधोक ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक सर्वेश कुमार अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अरुणिमा सिंघल, माधव अग्रवाल, दीपक गुप्ता एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
हैरो स्कूल में भी गणतन्त्र दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण अध्यक्षा बीना माथुर एवम् डाॅ. नीरज सक्सेना ने किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें राष्ट्रगान, वन्दे मात्रम हम होंगे कामयाब आदि शामिल रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किये गये नृत्य विशेष सराहनीय रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा जौहरी ने किया। आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।