Categories: Bareilly NewsNews

फौजी की तरह गणतंत्र की रक्षा करते हैं पत्रकार


बरेली, 26 जनवरी।
उपजा प्रेस क्लब पर गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में पत्रकारों की मौजूदगी में उपजा के जिलाध्यक्ष पवन सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। तदुपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार संजीव गंभीर का सम्मान किया गया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पवन सक्सेना ने कहा कि भारत के दोनों राष्ट्रीय पर्व उल्लास मनाये जाते हैं। यह हर्ष का विषय भी है लेकिन गणतन्त्र दिवस इसमें विशेष महत्व रखता है। यह आजाद भारत में हमें हमारे अधिकार उपयोग करने को कहता है तो कर्तव्यों का निर्वहन करने को भी कहता है। यह दिन देश की वर्तमान स्थिति पर चिन्तन का दिन है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार रमेश गौतम ने विस्तार से भारतीय गणतंत्र के वर्तमान स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सैनिक हाथों में हथियार लिये राष्ट्र की सीमा की रक्षा करता है उसी प्रकार एक पत्रकार अपनी कलम से गणतंत्र की रक्षा करने में विशेष योगदान करता है।

अजमेरा इंस्टीट्यूट के चेयरमैन विशाल गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों का दायित्व है कि वे समाज को नयी दिशा दिखाते रहें। साथ ही जहां कहीं भी गलत हो रहा हो उसके खिलाफ शासन और प्रशासन को भी चेताना जरूरी है। तभी भारतीय गणतंत्र सलामत रह सकता है।

उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने उपजा द्वारा पत्रकारों के हितों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। महामंत्री फिरासत हुसैन ने उपजा बरेली द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से बताया। वरिष्ठ पत्रकार संजीव गंभीर ने सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए लायी गयी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनका लाभ लेने की अपील की।

वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने इस गणतंत्र दिवस पर पत्रकारों से आत्मावलोकन की अपील की। कहा कि हमें समाज के साथ स्वयं में आ रही गिरावट पर भी चिन्तन करना चाहिए। अनुराग कुमार सक्सेना ने पत्रकार हितों की बात करते हुए पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया। इसके अतिरिक्त फहीम करार, अजय मिश्रा, वीपी सक्सेना, संजय सक्सेना आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पवन ने किया। आभार वीरेन्द्र अटल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर हरदीप सिंह टोनी, धर्मेन्द्र सिंह बंटी, सचिन श्याम भारतीय, नीरज आनन्द, महेश पटेल, अजय शर्मा, अजय कश्यप, सुभाष चैधरी, राजेश सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, विनय चैहान, विवेक मिश्रा, भानु भरद्वाज, उमेश शर्मा, सुनील पंकज, डॉ पवन चंद्रा, राकेश कश्यप समेत बड़ी संख्या में उपजा के सदस्य उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago