Bareilly News

बरेली : उपजा ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, पंकज शुक्ला की स्मृति में बना ‘सहायता कोष’

BareillyLive, बरेली : उपजा प्रेस क्लब कार्यालय पर आज पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। यहां ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नवाबगंज विधायक केसर सिंह एवं उपजा बरेली के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने किया, तदुपरान्त सभी ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर बच्चों ने वंदेमातरम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष आई.जी. राजेश कुमार कुमार पाण्डेय जी रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए आईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं। पत्रकारिता पेशे ने बीते तीन दशकों में बहुत तेज प्रगति की है। उन्होंने अपनी आंखों से कलम से खबर के सफर को कम्प्यूटर पर होते हुए मोबाइल पर लेखन और बोलकर खबर लिखे जाने को देखा है। भारत प्रगति और विकास के पथ पर है ऐसे में नयी चुनौतियां देश के सामने है। पत्रकारों के समक्ष इस महान गणतंत्र की अखण्डता, एकता को अक्षुण्ण रखने की, समाज को जागरूक करने की चुनौती है।

विधायक केसर सिंह ने कहा कि गणतंत्र में गण की आवाज तंत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की ही है। उप सूचना निदेशक सुहैल वाहिद ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कैनविज ग्रुप के अध्यक्ष कन्हैया गुलाटी ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उपजा अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता के तेजी से बदलने के कारण खबर को जल्द से जल्द पहुंचाने के चक्कर में कई बार चूक की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में पत्रकारों को तेजी के साथ ही विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए तथ्यपरक खबर पर ही फोकस करना चाहिए।

इस अवसर पर उपजा बरेली की नई कार्यकारणी का भी गठन किया गया। बताया कि भविष्य में साहित्य और लेखन से जुड़े व्यक्तियों, कवि, प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों को उपजा की मानद सदस्यता प्रदान की जाएगी। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में पत्रकारों की सहायता के लिए स्वर्गीय पत्रकार पंकज शुक्ला की याद में पंकज शुक्ला पत्रकार सहायता कोष की भी स्थापना की गयी। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष पवन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, वीरेन्द्र अटल, एवं आचार्य जनार्दन आचार्य, धमेन्द्र सिंह, पुत्तन सक्सेना, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, कुमार विनय, आशीष जौहरी, अजय मिश्रा, विपिन शर्मा, विवेक मिश्रा, अजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago