BareillyLive, बरेली : उपजा प्रेस क्लब कार्यालय पर आज पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। यहां ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नवाबगंज विधायक केसर सिंह एवं उपजा बरेली के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने किया, तदुपरान्त सभी ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर बच्चों ने वंदेमातरम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष आई.जी. राजेश कुमार कुमार पाण्डेय जी रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए आईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं। पत्रकारिता पेशे ने बीते तीन दशकों में बहुत तेज प्रगति की है। उन्होंने अपनी आंखों से कलम से खबर के सफर को कम्प्यूटर पर होते हुए मोबाइल पर लेखन और बोलकर खबर लिखे जाने को देखा है। भारत प्रगति और विकास के पथ पर है ऐसे में नयी चुनौतियां देश के सामने है। पत्रकारों के समक्ष इस महान गणतंत्र की अखण्डता, एकता को अक्षुण्ण रखने की, समाज को जागरूक करने की चुनौती है।
विधायक केसर सिंह ने कहा कि गणतंत्र में गण की आवाज तंत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की ही है। उप सूचना निदेशक सुहैल वाहिद ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कैनविज ग्रुप के अध्यक्ष कन्हैया गुलाटी ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उपजा अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता के तेजी से बदलने के कारण खबर को जल्द से जल्द पहुंचाने के चक्कर में कई बार चूक की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में पत्रकारों को तेजी के साथ ही विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए तथ्यपरक खबर पर ही फोकस करना चाहिए।
इस अवसर पर उपजा बरेली की नई कार्यकारणी का भी गठन किया गया। बताया कि भविष्य में साहित्य और लेखन से जुड़े व्यक्तियों, कवि, प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों को उपजा की मानद सदस्यता प्रदान की जाएगी। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में पत्रकारों की सहायता के लिए स्वर्गीय पत्रकार पंकज शुक्ला की याद में पंकज शुक्ला पत्रकार सहायता कोष की भी स्थापना की गयी। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष पवन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, वीरेन्द्र अटल, एवं आचार्य जनार्दन आचार्य, धमेन्द्र सिंह, पुत्तन सक्सेना, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, कुमार विनय, आशीष जौहरी, अजय मिश्रा, विपिन शर्मा, विवेक मिश्रा, अजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…