बरेली। एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली, लखनऊ और उन्नाव स्थित संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों को मानवसेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। आप जिस प्रोफेशन में आए हैं वह जाति, धर्म और संप्रदाय देखे बिना मानव सेवा को प्रमुखता देता है। मानव सेवा ही आपका भी धर्म है, प्रतिज्ञा है। मानव सेवा के जरिये ही आपको देश और समाज को आगे ले जाना है।
ट्रस्ट चेयरमैन देवमूर्ति ने बरेली में ध्वज फहराया। एसआरएमएस गुडलाइफ, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, एसआरएमएस सीईटी में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा वैष्णवी त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। चेयरमैन देवमूर्ति, आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डीन पीजी डा.पियूष कुमार, डीन यूजी डा.रोहित शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित की।
इस मौके पर आईपीएस प्रिंसिपल डा.कृष्ण गोपाल, डीएसडब्ल्यू डा.अतुल कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, डाक्टर, रेजिडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। एसआरएमएस गुडलाइफ में डायरेक्टर ऋचा मूर्ति और स्टाफ मौजूद रहा। सीईटी में डा.प्रभाकर गुप्ता, अनुज कुमार मौजूद रहे। एसआरएमएस आईबीएस उन्नाव में डायरेक्टर श्यामल गुप्ता जी ने तिरंगा फहराया।
इससे पहले एसआरएमएस आईपीएस के विद्यार्थी दीक्षा शुक्ला, भाव्या सती, भावना, महिमा महाजन, मुस्कान अग्रवाल, दिव्यांशी, खुशी, वारीशा ने मेरा मुल्क मेरा देश गीत गाकर लोगों में देशभक्ति की भावना भर दी। एसआरएमएस आईपीएस के ही आर्यन गुप्ता, अब्दुल खलीक, योगेंद्र यादव, निखिल शर्मा और आकाश ने मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू गीत गाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति का संचार किया। एसआरएमएस आईएमएस के एमबीबीएस 2019 के विद्यार्थी मुस्कान, श्रुती, अरुणिमा, महिमा, ऋचा ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी और एमबीबीएस 2018 के विद्यार्थी उज्ज्वला, मिमांशा, शैलजा, राजेश्वरी ने ऐ वतन गीत गाया।
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद एसआरएमएस सीईटी के स्टेडियम में आईएमएस और सीईटी की टीमों के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। 16 ओवर के इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान डा.पवन मेहरोत्रा और डा.सोवन मोहंती के बीच टॉस हुआ। डा.पवन ने टॉस कर पहले खेलने का फैसला किया। आईएमएस की टीम की ओर से डा.आयुष और डा.अमित ओपनिंग करने उतरे। डा.आयुष ने दूसरी ही बाल बाउंड्री पार भेज कर अपने मंसूबे दिखाने शुरू किए। डा.अमित ने उनका बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने तेजी से खेलते हुए सात ओवर में टीम का अर्धशतक पूरा किया। तभी बाल युवांश मूर्ति ने संभाली। उन्होंने खतरनाक होती आईएमएस की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा। डा.आयुष ने तीन चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 25 रन बनाए। उनकी जगह आए डा.महेश ने डा.अमित का साथ दिया। दो चौके और मैच का पहला सिक्स मारने के बाद आक्रामक होते डा.महेश की पारी को जॉय ने संजय के हाथ बाउंड्री पर कैच करा कर खत्म किया। उन्होंने 19 गेंदों पर 12 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके रहते आईएमएस की टीम 12 ओवर में 99 रन बना चुकी थी। दो विकेट गिरने के बाद डा.रविंदर ने मैदान संभाला और उनके सामने गेंदबाजी करने आए देवांश मूर्ति। उनकी तीसरी ही गेंद को मारने के चक्कर में डा.रविंदर ने संजय को कैच दे दिया। तीसरा विकेट 104 रन पर गिरा। अब डा.अमित का साथ देने डा.कपिल पहुंचे। उन्होंने सात बाल खेल कर एक चौके की मदद से आठ रन बनाए। मैच की अंतिम गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाने के चलते वह स्टंप हो गए। आईएमएस की टीम 126 रन बना कर पैवेलियन पहुंची। इसमें डा.अमित के 50 रनों के बाद सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले।
जीतने के लिए 127 का पीछा करने उतरी सीईटी की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। डा.रविंदर के पहले ही ओवर में नितिन सक्सेना को दो रन पर आउट कर दिया। तब सीईटी के खाते में सिर्फ तीन रन ही जुड़े थे। अब मैच की कमान आदित्य मूर्ति और राजीव सैनी ने संभाली। दोनों ने आराम से खेलना शुरू किया और बीच बीच में गेंद को बाउंड्री का रास्ता दिखाने की रणनीति अपनाई। यह साझेदारी दसवें ओवर में 71 रन पर टूटी। डा.दीपक ने आदित्य मूर्ति को डा.रविंदर के हाथ कैच करवाया। आदित्य ने तीन चौकों और दो छक्के की मदद से 22 गेंदों में महत्वपूर्ण 33 रन बनाए। अब सीईटी की टीम को जीतने के लिए छह ओवर में 56 रन बनाने की जरूरत थी। ऐसे में सत्येंद्र सिंह ने बैट पकड़ा। लेकिन 12 गेंद में मात्र 11 रन बना कर आउट हुए। उन्हें क्लीन बोल्ड डा.दीपक ने किया। सीईटी का तीसरा विकेट तेरहवें ओवर में 102 रन पर गिरा। अब कप्तानी पारी खेलने उतरे डा.मोहंती। उन्होंने आते ही दो चौके जड़ कर अपनी टीम की जीत का विश्वास दिलाया। हालांकि इसी बीच 14वें ओवर में राजीव सैनी डा.अमित की गेंद को आगे बढ़ कर खेलने से चूक गए। जिस पर कपिल ने उन्हें स्टंप कर दिया। सैनी ने 42 गेंद खेल कर 34 रन बनाए। मैंच में फिर आईएमएस का पलड़ा भारी होता दिखा। लेकिन डा.मोहंती और गौरव ने सीईटी की जीत की उम्मीदें जीवित रखीं। मैच की एक बाल फेके जाने से पहले स्कोर बोर्ड पर सीईटी का स्कोर 126 रन हो गया। अब अंतिम गेंद पर जीत के लिए सिर्फ एक रन बनाना बाकी था। गेंद डा.रविंदर के हाथ थी। दर्शकों की सांसें थमी थीं। लेकिन बाल को पुल कर आसानी से एक रन लेकर डा.मोहंती ने सीईटी को जीत दिला दी। वह 15 रन बना कर नाटआउट रहे। एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति जी ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेहद रोमांचक मैच में सीईटी ने आईएमएस से खुद को बड़ा भाई साबित किया। उन्होंने विजेता सीईटी टीम के कप्तान डा.मोहंती को ट्राफी प्रदान की। राजीव सैनी को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि 50 रन बना कर अविजित रहने वाले डा.अमित सक्सेना बेस्ट बैट्स मैन चुने गए। दो-दो महत्वपूर्ण विकट लेने वाले देवांश मूर्ति और डा.दीपक को बेस्ट बालर चुना गया। सभी को अवार्ड चेयरमैन देवमूर्ति जी ने प्रदान किए।
Bareillylive : चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक…
Bareillylive : श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली मे आज मार्गशीर्ष मास के…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष शपथ…
बरेली@BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज भवन में आयोजित की गयी जिसमें…
Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…
Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…