भमोरा। क्षेत्र में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और फिर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
भमोर में मुख्य आयोजन आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक परिसर में हुआ। यहां ब्लाक प्रमुख आदेश सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा थाना प्रांगण मे थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने, सर्वोदय जन कल्याण खेड़ा में हरीओम गुप्ता ने, फ्यूचर स्पेस एकेडमी देवचरा में संजय गुप्ता ने, सुशीला जगदीश चित्रांश इण्टर कॉलेज चाडपुर मे प्रवीन सक्सेना ने झण्डा फहराया। लाला सिपटटर लाल रामबेटी डिग्री कॉलेज हर्ररामपुर में अनिल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। यहां मुख्य अथिति सिपटटर लाल गुप्ता ने गणतन्त्र दिवस के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।
इसके अलावा आत्माराम इण्टर कॉलेज बल्लिया में डा0 सुधांशु मोहन जोशी ने समाज कल्याण इण्टर कॉलेज व बाबा रामदास डिग्रा कॉलेज भोलापुर में रामेश्वर दयाल गुप्ता, रामनिवासी पर्वती देवी इण्टर कॉलेज बल्लिया में शिवेन गुप्ता ने रामपाल कटोरी देवी बल्लिया मे सुधाकर वर्मा सिटी पब्लिक स्कूल खेडा में प्रबन्धक हरीओम सक्सेना न,े आदर्श इण्टर कॉलेज रम्पुरा बर्जुर्ग मे प्रबन्धक चन्द्रसेन गुप्ता ने ग्राम विकास इण्टर कॉलेज सेधा में, लाला राम ने सन्तबाबा रामदास इण्टर कॉलेज आलमपुर मे अमित कुमार सिंह ने, प्रकाश मॉडन पब्लिक स्कूल में प्रेमप्रकाश मौर्य ने ध्वजारोहण किया।
सारांश उच्चतर माध्मिक इण्टर कॉलेज सेंधा मे गिरीश गुप्ता ने ध्वाजारोहण किया। वही फ्यूचर स्पेस एकेडमी में बच्चो ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसमें ‘‘ये जो देश है मेरा’’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं देवचरा स्थित गरीब बेरोजगार विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक अभिचल ने ध्वजारोहण किया। यहां बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी ।