Bareillylive : प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन, सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज एस.एस.वी.इंटर कॉलेज प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एस.एस.वी.इंटर कॉलेज व एस .एस.वी.पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं व शिक्षकगणों आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा द्वारा ध्वजारोहण से हुई। विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा गणतंत्र दिवस का दिन एक विशेष दिन है जो हमें अपने देश के संविधान के मूल्यों के बारे में बताता है और उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। यह दिन यह भी सिखाता है कि हमें एक-दूसरे के साथ प्रेम और सद्भाव से रहना चाहिए। आइए इस खास अवसर हम सभी मिलकर एक संकल्प लें कि हम अपने देश को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाएंगे।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि इस खास मौके पर मैं एक बार उन महान वीर सपूतों को भी याद करना चाहती हूं जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति देकर पुण्य वेदी पर चढ़ गए। धन्य है भारत भूमि जिसने ऐसे सपूतों को अपनी मिट्टी में पाला और धन्य है वह मिट्टी भी जिसमें ऐसे वीर सपूत विलीन हो गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या उषा शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकों और बहुत से अभिभावकों ने भाग लिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…