बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को मोती लॉन के पास रेती और जसोली मोहल्ले के लोगों को शिविर लगाकर कांवरियों के स्वागत में भण्डारे का आयोजन किया। भण्डारे के मुख्य अतिथि एसएसपी जोगेन्द्र कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम सिटी आलोक कुमार, वर्मा जी रहे।

इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट यू.पी. सिंह, एसपी एलआईयू यशपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, समाजसेवी राजा सेठी, ज्ञानी काले सिंह, पण्डित सुशील पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने स्थानीय लोगों के साथ कांवरियों का स्वागत किया।

आयोजन में पप्पू कश्यप, अमरीश गुप्ता, शान्ति चंद्रा, सियाराम मौर्या, अशोक कश्यप, ब्रजमोहन कश्यप, राजू मौर्या, संतोष गुप्ता, सुनील गुप्ता, हरीश धवन, देवेन्द्र रत्ता एवं संजय आदि का विशेष सहयोग रहा।

भण्डारे से पूर्व अमन कमेटी की मुस्लिम विंग के सदस्यों डा. कदीर अहमद, हाजी उवैस खां, साजिद हुसैन, चांद, अफसार खां, कमर अली, रईस आलम, आसिया अली और शुजात हुसैन ने कांवरियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। कार्यक्रम संचालन अमन कमेटी के अध्यक्ष डा. कदीर अहमद ने किया।

 

error: Content is protected !!