सुपरसिटी के महासचिव ने किया 22 लाख का घोटाला, डीएम से मिले कालोनीवासी

बरेली। सुपरसिटी के लोग अपने पूर्व महासचिव की कारगुजारियों से त्रस्त हैं। आरोप है कि उसने न केवल सोसाइटी के मेन्टेनेन्स के पैसों का निजी इस्तेमाल किया बल्कि कालोनीवासियों को उनकी मासिक किस्त की फर्जी रसीदें थमा दीं। ऐसे में लाखों रुपये का गोलमाल किया गया। कालोनी का बिजली का बिल करीब 5 लाख रुपये का बकाया हो गया। ऐसे में बिजली कटने की नौबत आ गयी। सोमवार को कालोनी के लोग जिलाधिकारी से मिले और मामले की जांच कराकर पूर्व महासचिव के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी।

सुपरसिटी वासियों ने बताया कि वहां कई सालों से रह रहे हैं। हमेशा से कालोनी के मेन्टेनेन्स का शुल्क साल में दो बार छह-छह महीने के अन्तराल पर जमा होता था। लेकिन नवम्बर 2015 में सुभाष चंद्र झा ने जबरिया गुण्डागर्दी के बल पर तत्कालीन महासचिव ओम हरि अग्रवाल से चार्ज ले लिया। तभी से यह मनमर्जी करने लगा। उस वक्त कालोनी के मेन्टेनेन्स का कार्य कालोनी की डवलपर संस्था एलायन्स बिल्डर द्वारा किया जाता था। इसी बीच गत वर्ष जुलाई 2017 से एलायन्स बिल्डर्स से कालोनी के मेन्टेनेन्स का काम भी सोसाइटी के जिम्मे ले लिया।

जुलाई 2017 से सुभाष झा ने शुल्क 550 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह कर दिया। हालांकि इसके लिए उसने बिजली के करीब पौने दो लाख रुपये के बकाये को आधार बनाया था। बकाया खत्म होने के बाद पुनः 550 रुपये लेने का प्रस्ताव किया गया था। इसी बीच सुभाष झा ने स्मार्ट विजन टाउनशिप सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रसीदें छपवाकर वसूली शुरू कर दी। कालोनीवासियों को बताया कि यह कम्पनी बिल्डर की है। सोसाइटी को केवल कलेक्शन करना है।

महासचिव ने किया 22 लाख का घोटाला

कालोनी वासियों ने दो दिन पूर्व पार्क में मीटिंग की। यहां बताया कि गया कि बिजली का बिल बढ़ते-बढ़ते करीब पांच लाख पहुंच गया है। और बिजली कटने की नौबत आ गयी। इसी बीच करीब तीन सौ मकानों से 750 रुपये प्रतिमाह की दर से वसूली भी होती रही। इस तरह बीते दस माह में करीब साढ़े 22 लाख रुपये एकत्र किये गये, जिनका कोई हिसाब सुभाष किसी भी कीमत पर देने को तैयार नहीं है। इसी बीच पता चला कि इस कम्पनी का कोई अता-पता ही नहीं है।

इन सारी समस्याओं को लेकर कालोनीवासी पश्चिमी उ.प्र. व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के साथ जिलाधिकारी से मिले और शिकायती पत्र सौंपा। इन लोगों ने बताया कि वे पूर्व में भी थाना प्रभारी से लेकर डीएम, एसएसपी तक से मिलकर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

इन लोगों ने डीएम को बताया कि सुभाष चंद्र झा और उसके लोगों द्वारा निजी सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर लोगों से पैसा वसूली करते हैं। सवाल करने पर बुजुर्गों और महिलाओं तक के साथ भारी अभद्रता के साथ गाली-गलौज करने लगते हैं। लोगों ने बताया कि इससे कालोनी में भय और अराजकता का माहौल है। इस अवसर पर वर्तमान वर्तमान अध्यक्ष प्रेमशंकर, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, राघवेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र पटेल, एस.बी.सिंह, आर.जी.वर्मा, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, पीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago