बरेली। सोमवार को कॉलोनी के निवासियों ने भाजपा पार्षद का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में बरसात के दिनों में हालात नरक से बदतर हो जाते हैं। इसके बावजूद पार्षद अपनी विकास के कामों में रूकावट डाल रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों शासन ने 14वें और 15वें वित्त आयोग की धनराशि को लेकर दिशा निर्देश जारी किये थे। नगर निगम ने भी इस संबंध में 26 करोड़ के बजट से अनेक कार्यों को मंजूरी दी थी। कर्मचारी नगर वार्ड के भाजपा पार्षद दीपक सक्सेना और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद मनीषा सक्सेना ने इस बजट में स्वीकृत कामों पर सवाल उठाये थे। उनकी शिकायत थी कि चेहते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने और कमीशन खोरी के लिए मनमानी तरह से निविदाएं आमंत्रित की गयी हैं। इस मामले में नगर निगम के इंजीनियरों ने नियमों का उल्लंघन किया है।
उनका कहना था कि बन्नूवाल नगर कॉलोनी नगर निगम को हैण्डओवर तक नहीं है लेकिन वहां भी करोड़ों के टेंडर जारी हुए हैं। भाजपा पार्षद ने शिकायत पत्र में कहा कि नगर निगम के निर्माण विभाग की कार्यशैली किसी घोर वित्तीय भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
इधर बन्नूवाल नगर कॉलोनी के रहने वाले हरीश कश्यप, रवि लिखवानी, राजेंद्र सिंह, मुद्दित सक्सेना, हरस्वरूप, राममाथुर आदि ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में पार्षद दीपक सक्सेना की नेतागिरी को लेकर आक्रोश है। पार्षद कालोनी में विकास के काम होने नहीं दे रहे हैं। इसी से गुस्साये क्षेत्रवासियों ने पार्षद दीपक सक्सेना का पुतला फूंककर उनके खिलाफ नारेबाजी की।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…