Bareilly News

बदायूं में दो बच्चों की हत्या का खुलासा: एसएसपी बोले-मानसिक रूप से परेशान होकर आक्रामक हो जाता था साजिद

बदायूं @BareillyLive. बदायूं की बाबा काॅलोनी में हुए दो बच्चों के हत्याकांड के मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा किया। हालांकि इसके बावजूद कई सवाल अनसुलझे रह गए। सबसे बड़ी बात हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

आज गुरुवार को जावेद की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि जावेद और साजिद मूल रूप से बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सखानू के निवासी हैं। जावेद और उसका भाई साजिद शहर की बाबा कालोनी में घटनास्थल के बराबर में हेयर कटिंग सैलून चलाते थे।

पूछताछ में जावेद ने बताया कि साजिद मानसिक रूप से पीड़ित था और इसी के चलते बड़े सरकार में झोपड़ी बनाकर पूर्व में रहा करता था। इससे पूर्व कई बार स्वयं आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। घटना वाले दिन साजिद घर चलकर मांसाहरी भाेजन की इच्छा करके उसके साथ मुर्गा लेने बाजार गया था और वहीं से छुरा खरीदा और उसी छुरे से घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी के अनुसार, जावेद से पूछताछ में पता चला कि साजिद मानसिक रूप से परेशान रहता था। कई बार आक्रामक हो जाता था, जिसके लिए उसका इलाज भी परिवार वालों ने कराया था। एक बार उसने खुद पर ही अटैक कर लिया था। बताते हैं कि वह उसका वैवाहिक जीवन भी सही नहीं चल रहा था। करीब तीन-चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके कोई बच्चा भी नहीं हो पाया था। उसके बच्चे पेट में ही खराब हो जाते थे। इससे वह काफी परेशान रहता था। पूछताछ में जावेद ने बताया कि घटना के वक्त केवल साजिद ही अंदर गया था जबकि वह बाहर खड़ा था।

हत्या का मकसद अभी नहीं हुआ है साफ…..

भले ही बदायूं पुलिस घटना के खुलासे का दावा कर रही हो लेकिन कई सवाल अभी भी जवाब के इंतजार में हैं। प्रत्येक अपराध का कोई मकसद जरूर होता है लेकिन इस मामले में पुलिस हत्या का कारण या उद्देश्य स्पष्ट नहीं कर सकी। एसएसपी के अनुसार साजिद के मानसिक तौर पर कभी कभी हिंसक हो जाता था लेकिन वह इन बच्चों के घर जाकर क्यों हिंसक हुआ? अगर वह उनके घर पर ही अचानक हिंसक हुआ तो उसके पास छुरा कहां से आया? अगर छुरा वह साथ लेकर आया था तो वह बच्चों के कत्ल के इरादे से ही वहां आया था, ऐसा क्यों नहीं माना जाए? फिलहाल पुलिस को अभी और तफ्तीश की जरूरत है जिससे वारदात का असली कारण स्पष्ट हो सके।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago