Bareilly News : एण्टी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

भमोरा (बरेली)। एक किसान से संशोधन के नाम पर दो हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में एण्टीकरप्शन टीम ने शनिवार को राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना भमोरा में मुकदमा दर्ज कराकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ग्राम मिलक मझारा निवासी नरेन्द्र पाल पुत्र बाबूराम ने बताया 10 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद खतौनी में उसका नाम नन्हें दर्ज हो गया था। इसी को सही कराने के लिए वह पिछले कई सालों से तहसील के चक्कर काट रहा था। इस पर राजस्व निरीक्षक ओमपाल शाक्य निवासी पलिया गुर्जर थाना दातागंज बदायूॅ ने दो हजार रूपये की मांग की।

राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत बीती 18 सितम्बर को नरेन्द्र पाल ने भ्रष्टाचार निवारण संघ से की। इस पर संघ ने शनिवार को होने वाले समाधान दिवस में पंहुचने की बात कहते हुए दो हजार रूपये दिये। शनिवार को थाना भमोरा में समाधान दिवस का आयोजन था।एण्टी करप्शन टीम थाना परिसर के पास सुबह ही पंहुच गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक राजस्व बल्लिया क्षेत्र ओमपाल सिंह ने शिकायतकर्ता से चौराहे पर पहुंचने को कहा।

चौराहे पर लक्ष्मी लस्सी भण्डार व चाय विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर ओमपाल सिंह ने नरेन्द्र सिंह से दो हजार रूपये लिये। रूपये लेते ही पहले से तैनात एण्टीकरप्शन टीम के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह निरीक्षक सुरेश दत्त मिश्रा, विक्रम सिंह, पदम सिंह, होमराम विशनोई, राकेश त्रिपाठी, विजय कुमार, विनेश कुमार ने दबोच कर हाथों को धुलवाया और हाथों से निकले रंग का सैम्पल भरकर सील किया।

प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। साथ ही आरोपी को भमोरा पुलिस को सौंप दिया गया है।

बता दें कि इसी आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एक माह पूर्व तहसील में अतरछेड़ी के एक किसान से हिस्सा फाटा के नाम पर 100 रुपये लेने का वीडिओ वायरल हुआ था। आरोपी ने उससे भी सबक नहीं लिया। शनिवार एण्टीकरप्शन टीम ने पकड़ लिया। खास बात ये है कि आरोपी के रिटायरमेन्ट में केवल एक साल बाकी है। आरोपी का कहना था मुझे साजिश में फंसाया गया है।

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

15 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

17 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago