बरेली। बरेली जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर बाद तक 3और लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न गंभीर परेशानियों के चलते दम तोड़ दिया। इससे पहले गुरुवार को भाजपा नेता समेत 2 लोगों, बुधवार को 5 लोगों और मंगलवार को तीन लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। अधिकतर मामलों में मौत का कारण शरीर में आक्सीजन लेवल की कमी निकली है।
बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रध्यापक डॉ. भारतेंदु शर्मा का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उनका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले उनकी पत्नी का भी कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था। भारतेंदु शर्मा शहर के बड़ी बमनपुरी में रहते थे। स्टेडियम रोड स्थित नीलकंठ कॉलोनी निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। दो दिन पहले हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उन्हें राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। उनके बेटे में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सपा नेता ब्रह्मस्वरूप सागर के पिता बीडी सागर (80) के कोरोना संक्रमित होने की गुरुवार की रात पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को सुबह उऩ्होंने रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आए थे।
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त पवन विहार निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डीएन सिंह के बेटे डॉ अनंत सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। डाॅ डीएन सिंह का दूसरा बेटा भी अति गंभीर हालत नोएडा के अस्पताल में भर्ती है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…