BareillyLive. बरेली की कैम्फर स्टेट कॉलोनी के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद उषा उपाध्याय के प्रति आभार जताया है। कारण ये कि उन्होंने कालोनी वासियों को बिजली संकट से निजात दिलायी।
हुआ यूं कि बिजली विभाग ने कैम्फर स्टेट कालोनी की स्ट्रीट लाइट्स की विद्युतापूर्ति काट दी थी। इससे कालोनी की गलियां अंधेरे में डूबी हुईं थीं। कालोनीवासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कारण जानना चाहा लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद उषा उपाध्याय को बिजली कटने की जानकारी दी थी। सोमवार दोपहर तक विद्युतापूर्ति बहाल न होने पर सोमवार शाम को ही कालोनीवासी दोबारा क्षेत्रीय पार्षद उषा उपाध्याय के पास गये। उनसे विद्युतापूर्ति चालू कराने की मांग की।
इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद उषा उपाध्याय ने अपने पुत्र अंकित उपाध्याय को मामले को समझने और सुलझाने भेजा। साथ ही कुछ कालोनीवासियों के साथ महापौर डॉ. उमेश गौतम को मामले की जानकारी दी। महापौर के हस्तक्षेप के बाद रात करीब दस बजे कालोनी की स्ट्रीट लाइटों की सप्लाई चालू कर दी गयी। साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कैम्फर स्टेट कालोनी की स्ट्रीट लाइट्स की सप्लाई काटने का कारण स्पष्ट करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
कालोनीवासियों में इसको लेकर हर्ष है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद और उनके पुत्र की सक्रियता से ही उन्हें अंधेरे और बिजली कर्मियों की मनमानी से राहत मिल सकी। बिजली विभाग की मनमानी पर रोक के लिए कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कराने के लिए महापौर का भी आभार जताया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…