Bareillylive : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजकीय इण्टर कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में ‘‘उ0प्र0 की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत‘‘ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, विधायक मीरगंज डॉ0 डीसी वर्मा, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सरकारी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज डॉ0 अवनीश कुमार यादव (भारत सरकार की ओर से वर्ष 2013 में तीन माह का अमेरिका में शैक्षिक भ्रमण व अध्ययन अवधि में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित), सहायक संख्याधिकारी मयूरी अग्रवाल (आंकाक्षात्मक विकास खण्डों में विशिष्ट कार्य हेतु), असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ0 अन्नू महाजन (समाज सेवा/एनएसएस व वृक्षारोपण), कनिष्ठ सहायक ग्राम विकास विभाग अक्षय कुमार (विकास भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन में विशेष योगदान हेतु), राजस्व सहायक द्वितीय राजस्व विभाग शबनम जबी (नक्शा उच्चाधिकारियों को ससमय प्रदान करने हेतु), राजस्व निरीक्षक नवादा जोगियान प्रमोद कुमार सक्सेना (विरासत व पैमाईश में अच्छा कार्य करने हेतु), ए0एन0एम0 सबीहा खातून (टीकाकरण आदि कार्य), सीनियर लैब असिस्टेंड दुर्गेश कुमार मिश्रा (मण्डल में सर्वाधिक रैपिड डायगनोस्टिक टेस्ट हेतु), आंगनबाड़ी कार्यकत्री सलमा (पोषण ट्रेकर पर शतप्रतिशत फीडिंग हेतु), बीसी सखी प्रियंका कुमारी (जनपद में बीसी सखी के रुप में सार्वधिक कमीशन प्राप्त करने हेतु), पंचायत सहायक सतेन्द्र दिवाकर (पंचायत विभाग से सम्बंधित उत्कृष्ट कार्य हेतु), पुलिस विभाग से चौकी प्रभारी थाना प्रेमनगर नवीन कुमार, थाना सी0बी0 गंज हेड कांस्टेबिल सरजीत सिंह एवं थाना कोतवाली के अमर राठी (गिरफ्तारी व माल बरामदगी में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु) को शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गैर सरकारी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सुधीर विद्यार्थी (लेखन कार्य व इतिहास), जयदीप सिंह बरार (जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण का कार्य), धीरज पाठक (जानवरों को चिकित्सा की मदद एवं आश्रय स्थल हेतु), मंगल सेन भगत (जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ बरेली में सन 2010 से 2016 तक 06 से 16 वर्ष तक के बच्चों की न्याय दिलाने व पुनरवर्सित करने हेतु), कृष्ण स्वरूप सक्सेना (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शक्तिकरण कार्य हेतु), शैलेश कुमार (मनोविज्ञान चिकित्सा के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने), शिशु पाल मौर्य (प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं को स्कूल, कालेज एवं जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में जाकर प्रचार-प्रसार करने हेतु), सीमा (समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु), मीना सोंधी (सामाजिक कार्य द्वारा गरीब लोगों की आर्थिक सहायता व गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी कराने हेतु), राजीव कुमार पाण्डेय (मिशन रोशनी के अन्तर्गत मोतियाबिन्द व नाखूना का आपरेशन, चश्मा, कम्बल व खिचड़ी वितरण कार्य हेतु), राज नारायण (जल संरक्षण हेतु), कुमारी आंशिका (67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मिर्जापुर में कांस्य पदक प्राप्त करने हेतु), सुरभि राय तथा सुषमा श्रीवास्तव (37 नेशनल गेम-2023 गोवा में कांस्य पदक प्राप्त करने हेतु) को शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा0 बृजेश यादव को (श्री रामचरितमानस आधारित प्रतियोगिता द्वारा सामाजिक समरसता स्थापित करने) श्री यादव किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें बाद में पुरस्कार दिया जायेगा।
उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत चयनित 06 लाभार्थियों यथा- गौरव प्रजापति, लालता प्रसाद, बनवारी लाल, नोनी राम, उमा चरन, शेर सिंह को निःशुल्क माटीकला विद्युत चालित चाकों का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, सूचना विभाग आदि विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया तथा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बनायी गयी सुंदर रंगोली का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी ने अपने संबोधन में जनपद के परिप्रेक्ष्य में 1857 के महायुद्ध को रेखांकित करते हुए क्रांतिकारी खान बहादुर खान की शहादत के साथ बरेली कॉलेज के प्राध्यापक कुतुब शाह तथा वहां के छात्र जैमग्रीन के बलिदान के ऐतिहासिक महत्व का मूल्यांकन किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बरेली कालेज 1935 में स्थापित प्रदेश की विरासत है इसे बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दामोदर स्वरूप सेठ व निरंकार देव सेवक की क्रांतिकारी भूमिका का जिक्र करना बरेली में उनकी स्मृतियों को सहेजना है। उन्होंने कहा कि 1857 की गवाह नकटिया नदी/किला नदी को बचाए जाने की आवश्यकता है। विलियम बटलर द्वारा बरेली पर लिखी पुस्तक व क्लैरा स्वैन द्वारा संरक्षित कुतुबखाना की पुरानी तस्वीर का भी जिक्र किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…