रिद्धिमा अग्रवाल, #सीए, #बरेली, जीआरएम स्कूल, #GRM,

बरेली @bareillyLive. जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की 2020 बैच की रिद्धिमा अग्रवाल ने सीए फाइनल में 410 अंक प्राप्त कर बरेली में टॉप किया है। रिद्धिमा के भाई पांशुल अग्रवाल भी सीए हैं।

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने रिद्धिमा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के कॉमर्स विभाग ने भी रिद्धिमा की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।

error: Content is protected !!