बरेली, सादगी से मना अज़हरी मियां का कुल, कोरोना के खात्मे की दुआ, Bareilly News,

बरेली। सोमवार को दरगाह ताजुशरिया में अजहरी मियां के कुल शरीफ की रस्म बड़ी ही सादगी के साथ अदा की गयी। कुल की रस्म के बाद देश में अमन-चैन कायम रहने और कोरोना के खात्मे की दुआ की गयी।

बता दें कि दुनिया में सुन्नियों के रहनुमा ताजुश्शरिया (अजहरी मियां) का 20 जुलाई 2018 को विसाल (इंतकाल) हो गया था। जमात रजा मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया की सोमवार की सुबह फज्र की नमाज के बाद दरगाह ताजुशरिया पर कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया। उसके बाद नआत-ओ-मनकबत का प्रोग्राम हुआ।

असर की नमाज के बाद में चंद उलेमा की मौजूदगी में तकरीर की गयी। शाम को 7 बजकर 14 मिनट पर काजी ए हिंदुस्तान मुफ्ती असजद मियां की सरपरस्ती और सलमान मियां की निगरानी में ताजुश्शरिया के कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी। मुफ्ती मोहम्मद असजद ने देश में खुशहाली ओर अमन चैन की दुआ के साथ दुनिया से कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की।

कुल शरीफ की रस्म में आला हजरत खानदान के चंद लोग ही शामिल रहे। बाकी के मुरीदों ने अपने घरों में फातिहा दिलाकर उर्स की रस्म अदा की। बाद में काजी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मोहम्मद असजद मियां ने दरगाह आला हजरत और अज़हरी मियां दरगाह पर हाजिरी दी। उसके बाद लोगों को तबर्रुक बांटा गया।

By vandna

error: Content is protected !!