बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा उपजा प्रेस क्लब के पास पूर्ण बहुमत से लोकतांत्रिक सरकार बनने पर जीत की खुशी पटाखे छोड़ने के साथ ही राहगीरों को मिस्ठान वितरण किया।
राष्ट्रीय संरक्षक पवन सक्सेना ने कहा कि भारत के जननायक और यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की दोबारा प्रचंड जीत ने ये साबित कर दिया कि अब देश की जनता जाति धर्म मज़हब से ऊपर उठ कर राष्ट्रबाद की मूल भावना को मानती है। राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्धाज ने कहा कि देश की जनता अब जागरूक हो गयी है इसलिए ये जीत प्रत्येक देशवासी की जीत है इसलिए आज के इस उत्सव में हम सब भागीदार हैं।
सचिन श्याम भारतीय ने कहा कि आज का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इसी उपलक्ष्य में राष्ट्र जागरण युवा संगठन के सदस्यों ने अपनी ख़ुशी राहगीरों को मिठाई बांट कर मनाई। सचिव सौरव शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन युवाओं का संगठन है और इस बार युवाओं ने भारी संख्या में मतदान कर इस विजय को सुनिश्चित किया है।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार विशाल गुप्ता, वीरेन्द्र अटल, पुत्तन सक्सेना, संजीव अरोरा, विकास सक्सेना, शैलेन्द्र विक्रम, गिरीश पाण्डेय, महेश पटेल, इनके अलावा संगठन के संरक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, कमल जगवानी, गौरी शंकर शर्मा, सचिन गुप्ता, अभय मेहरोत्रा, रचित अग्रवाल, अमित शर्मा, शानू गुप्ता, अनुज भारद्धाज, रोहित जिन्दल, नीतू सिंह, निदा खान, आरती तिवारी आदि मौजूद रहे।