बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को आर्य समाज अनाथालय में पहुंचकर बच्चों के साथ होली खेलकर रंग-बिरंगी खुशियां बांटीं। इन लोगों ने बच्चों को रंग-गुलाल, पिचकारियां भी वितरित कीं। साथ ही सांस्कृति गीत और नृत्य पूर्वक होली के हुल्लास को जीवन्त किया।
संगठन के संस्थापक सचिव सौरव शर्मा ने बताया कि संगठन के सदस्य बीते अनेक सालों से होली और दीवाली के त्योहार अनाथालय के बच्चों के साथ मनाते हैं। इससे ये बच्चे भी इन पर्वों पर पारिवारिक प्रसन्नता का अनुभव कर सकें।
महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि संगठन का प्रयास है कि सामाजिक, पारिवारिक या आर्थिक रूप से निर्बल बच्चों के चेहरों पर खुशियां देखना ही अत्यनत आनन्ददायी होता है। ये बच्चे प्रसन्न होते हैं तो आपका मन भी प्रसन्ना और आनन्द से भर जाता है।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा, महिला मोर्चा से निदा खान, सुरक्षा रस्तोगी, दिव्या गुप्ता, रोहित जिंदल, सचिन श्याम भारतीय, संजू भैया, राजू उपाध्यय, अंकुर चौहान, बलराम कश्यप, सुरेंद्र कंबोज, आलोक सक्सेना, अनिल मिश्रा, विकास कश्यप, अनिल कश्यप, अनुराग महरोत्रा, आशीष मौर्य, विमल भारद्वाज, रचित अग्रवाल, शंशाक तिवारी, अंकित, महिला सभा से प्रिया संधू, नीमा भंडारी, सुधा सक्सेना, कंचन मोहन, प्रखर सक्सेना, अनुज भारद्वाज, सचिन गुप्ता, डिंपल मिश्रा, अजय चंद्रा सक्सेना, शिवम पाल, शशांक तिवारी, अंकित पाठक, गौरव जोशी, अभय मिश्रा, गजेन्द्र पाण्डेय, डिम्पल मिश्रा आदि अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।