holiबरेली। राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन ने इस वर्ष भी होली उत्सव कार्यक्रम आर्य समाज अनाथालय में बच्चों के साथ मनाया। यहां संगठन के सदस्यों ने बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी, फल वितरण किये। साथ उन्हें गुलाल लगाकर गुजिया भी खिलायी। इसके साथ ही सगंठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बच्चों को भी होली खेलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सगंठन के राष्ट्रीय सचिव अमित भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा, प्रदेश महासचिव रतन शर्मा, उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, सचिव आमोद, आशुतोष, जिलाध्यक्ष हिमांशु दिवाकर, महानगर अध्यक्ष आशीष मोर्या, शहर अध्यक्ष आकाश सक्सेना, सौरभ कुमार, मडंल अध्यक्ष निखिल शर्मा, मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय, हेमन्त कुमार, धीरज कुमार, मुकेश, टिंकू वर्मा, कृष्णा शंकर रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

holi at anathalaya

error: Content is protected !!