बरेली। राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन द्वारा एस.एस. एजुकेशन सेंटर के सौजन्य से बाबा मढ़ीनाथ मंदिर परिसर में नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेण्टर के विद्यार्थियों की प्रतिभा का सम्मान किया गया साथ ही मंदिर के महंत बाबा धमेन्द्र गिरि का भी शाॅल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के शिक्षा अधिकारी एस.के. आर्य रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सभी छात्र व छात्राओं ने भगवान भोले, राधा कृष्ण के भजनों पर विशेष प्रतुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिन श्याम भारतीय ने लोगांे को जमकर गुदगुदाया।
इस अवसर पर शिक्षक, पैरेंट्स, व संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष कोचिंग प्रवंधक सौरभ शर्मा, रजनीश सक्सेना, प्रदेश महासचिव रतन शंकर शर्मा, आमोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, आकाश सक्सेना, सत्यम शर्मा, आशीष मौर्य, हेमंत कुमार, निखिल शर्मा, नितेश शर्मा, नितीश उपाध्याय, करन झा, राजू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।