बरेली।, राष्ट्र जागरण युवा संगठन, आर्य समाज बालिका अनाथालय, श्रीराम नवमी , बाबा साहब अम्बेडकर ,

बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने आर्य समाज बालिका अनाथालय में कन्याभोज कराया और व़स्त्र वितरित कर रामनवमी मनायी। नये वस्त्र पाकर अनाथ बच्चों के चेहरे खिल उठे। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को श्रीराम नवमी और बाबा साहब अम्बेडकर के बारे में बताया।

इसके बाद संगठन के लोगों ने संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 128 वीं जयंती समारोह आयोजित किया। कोतवाली के पास स्थित अम्बेडकर उद्यान में समारोह आयोजित किया गया। यहां सभी ने डॉॅ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि बाबा साहेब के योगदान को जितना याद किया जाए कम है। यह उन्हीं की देन है कि समाज का कमजोर तबका आज आगे बढ़ रहा है।
संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा ने कहा कि अंबेडकर का पूरा जीवन शोषित समाज के लिए लगा रहा। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर को विश्व का महान विचारक बताया।

जिला उपाध्यक्ष विनीत कश्यप ने बढ़ रहे भेदभाव के मामलों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर पीड़ित समाज की सेवा को आगे आएं। कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता नीतू सिंह, युवा प्रकोष्ठ से राजू उपाध्यय , अधिवक्ता से सुनील पांडेय, जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप, अनुज भारद्वाज, अमित शर्मा, शानू गुप्ता, अभय महरोत्रा, दिव्या गुप्ता, संजू भैया, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!