बरेली। भारत को सशक्त बनाने के लिए देश के युवाओं को सशक्त बनना होगा। उन्हें अपने शरीर के साथ आचार और विचार अपनी सोच को स्वस्थ और विकसित बनाना होगा। यह विचार यहां मढ़ीनाथ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा सभागार में राष्ट्र जागरण युवा संगठन की जिला इकाई द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में सामने आये। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आशीष सक्सेना ने स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपनी वैचारिक ऊर्जा को उच्चतम स्तर पर ले जाने का आह्वान किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शंकर शर्मा ने कहा कि भारत एक युवा देश है। आज का युवा जितना मजबूत होगा हमारा राष्ट्र भी उतना अधिक विकसित और मजबूत होगा। हालांकि आज के युवाओं के सामने चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन युवा शक्ति किसी भी तूफान का मुख मोड़ सकती है।
इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज, धर्मेंद्र सक्सेना, पंकज बोस, प्रदेश प्रभारी आमोद शर्मा, एवं प्रदेश महासचिव नीतीश उपाध्यय, प्रदेश सचिव ओमवीर गुर्जर प्रधान ने भी विचार व्यक्त कर युवाओं की आवश्यकताओं, उसके समक्ष चुनौतियों और उनके समाधान पर मन्थन किया। इससे पूर्व सभी ने मिलकर माँ सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्जवलित किया।ं
संगठन के सस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय ने संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। बताया कि संगठन आज भारत वर्ष में 7 राज्य एवं 40 से अधिक जिलों में फैल चुका है।
इसके बाद सर्वसम्मति से राष्ट्रीय संरक्षक आशीष सक्सेना को एवं प्रदेश संरक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, पंकज बोस को मनोनीत किया गया। नवाबगंज इकाई के किये गए सामाजिक कार्यो को देख पूरी टीम को सम्मानित किया गया। संस्थापक सचिब सौरभ शर्मा ने कहा कि युवाओ कोएक दूसरे के प्रति समर्पण और सहयोग की भावना जागृत करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विशेष रूप से जिला प्रभारी आलोक सक्सेना, जिलाध्यक्ष बलराम कश्यप, जिला महासचिव अनिल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अंकुर चौहन, महानगर अध्यक्ष आशीष मौय , महानगर प्रभारी विमल भारद्वाज, शहर अध्यक्ष आकाश सक्सेना, शहर महासचिव अमित अवस्थी आदि उपस्थित रहे। सञ्चालन सचिन श्याम भारतीय ने किया ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…