Bareilly News

संगोष्ठी में ‘बदलते सामाजिक परिवेश’ पर चर्चा, बरेली की अनेक हस्तियों का सम्मान

BareillyLive. बरेली। आरजेवाईएस (RJYS) ग्रुप तथा नेचर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी भवन में किया गया। संगोष्ठी का विषय था ’बदलते सामाजिक परिवेश में हमारे योगदान की भूमिका एवं दायित्व’। इस पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये साथ ही शहर की अनेक हस्तियों को उनके सामाजिक योगदान और सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. पवन सक्सेना, मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हरीश चंद्रा एवं विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा रहे।

सनातन संस्कृति ने सम्पूर्ण वसुधा को परिवार ही माना : डॉ. अरुण

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि सभ्यता के आरम्भ से सामाजिकता ही हमारा आधार है। भारत की सनातन संस्कृति ने सम्पूर्ण वसुधा को परिवार ही माना है। कोरोना काल ने यह साबित कर दिया। कहा कि परिवार प्रेम का उपहार है, सूखती जीवन सभ्यता की फुहार है। उन्होंने कहा कि उदार चरित्र वाले सभी को एक समान मानते हैं। इसी सामाजिक परिवेश में ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

बच्चों के विकास के लिए अच्छा परिवेश आवश्यकः पवन सक्सेना

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि समय के साथ व्यक्ति का बौद्धिक विकास भी होता है। हम अपने आसपास की बदलती दुनिया के प्रति संवेदनशील रहते हैं। यही मानव होने का प्रथम गुण है। समाज का वातावरण हमारे बच्चों के कौशल, विकास एवम् पढ़ाई के अनुकूल होने पर उनके व्यक्तित्व में ऊर्जा और तेजी लाता है। सामाजिक परिवेश ही बच्चों को मानसिक व नैतिक मूल्यों के विकास की ओर ले जाता है। अतः बच्चों को अब गुणों से सद्गुणों की ओर ले जाने के लिए अच्छे सामाजिक परिवेश का होना अति आवश्यक है। इसलिए हमें ये प्रयास करते रहना चाहिए कि इस बदलाव में हमारा उत्कृष्ट योगदान रहे।

विशिष्ट अतिथि नेचर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि वर्तमान सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिवेश चुनौतीपूर्ण है। ऐसे समय में हम सब का योगदान महत्वपूर्ण हो सकता है। वर्तमान में सामाजिक संस्थाएं विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से महिलाएं युवतियों बेरोजगार युवाओं को आत्मा बनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने युवाओं को भारतीय समाज की रीढ़ बताया। संगोष्ठी की अध्यक्षता नगर निगम सामाजिक सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर महेश पंडित ने की।

कार्यक्रम में राष्ट्र जागरण युवा संगठन, राष्ट्र जागरण महिला मोर्चा, राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्र जगत फॉउंडेशन, नेचर वेलफेयर सोसाइटी, हीमोफीलिया जनकल्याण समिति सहयोगी संस्था के रुप में जुड़े रहे। कार्यक्रम का संयोजन एस के आर्य और आरजेवाईएस के राष्ट्रीय सचिव सौरभ शर्मा ने तथा आभार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने व्यक्त किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्याम भारतीय ने किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ दिनेश विश्वास, ढाल सिंह, जितेन्द्र यादव, प्रेमपाल गंगवार, प्रियंका कपूर, अनीता गुप्ता, तेजेन्द्र कौर, नेहा भोजवानी,सुमन भाटिया, प्रियंका गुप्ता, आरती गुप्ता, दिव्या गुप्ता, सीमा गुप्ता, हिना भोजवानी, वंदना सक्सेना, सुधा शर्मा, जैनब फातिमा, भागवती राजपूत, लता गंगवार, राम जी राजावत, अंकित सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा, रचित अग्रवाल, अनुज भारद्वाज, संदीप शास्त्री, सचिन पाठक, हृदय नारायण, दुस्येन्द्र सिंह, मुदित गंगवार, वीर सक्सेना, कौशिक पाठक आदि उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago