बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। रैली मोती पार्क कुतुबखाना बरेली से आयोजित हुई रैली का शुभारंभ पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद , वरिष्ठ समाजसेवी अमज़द सलीम के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।
रैली मोति पार्क से प्रारम्भ होकर जिला अस्पताल, कुमार टाकीज होते हुए अम्बेडकर पार्क में सम्पन हुई जिसमें 23 अप्रैल को मतदान हेतु रैली में सभी उपस्थितजन को मतदान की शपथ दिलाई। रैली के दौरान संगठन ने बाजार में लोगों को पत्रक बांटे और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज ने सभी सदस्यों को मतदाता शपथ कराते हुए सभी को मतदान में सहयोग की भावना से शांतिपूर्ण, हर्षोल्लास के साथ मतदान की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा और सचिव सौरभ शर्मा ने बताया कि रैली में विभिन्न नारों राष्ट्र जागरण युवा संगठन की यही पुकार मतदान हो 80फीसदी के पार।, पहले मतदान फिर जलपान , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, के बीच रैली में शामिल लोगों ने मतदाताओं को मतदान देने को अपील की गयी।
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मेन्द्र सक्सेना, आलाहज़रत हेल्पिंग सोसयटी की अध्यक्ष निदा खान, व्यपारी नेता अमित वर्मा, राष्ट्र जागरण युवा संगठन से महिला मौर्चा से जिला अध्यक्ष दिव्या गुप्ता, निकिता अग्रवाल, जाग्रति वर्मा, तजिंदर कौर, नीम भंडारी, रचित अग्रवाल , अंकित पाठक, आलोक सक्सेना, अनिल मिश्रा, सुरेंद्र कंबोज, मलखान सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।