up election 2017up election 2017बरेली। कैण्ट विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चुनाव में मतदाता के दिल और दिमाग में जगह बनाने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं। सुबह से ही निकल पड़ते हैं क्षेत्र में जनसम्पर्क को फिर देर शाम कार्यालय लौटकर देर रात तक मीटिंगों का दौर। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना, अगले दिन की योजना बनाने के बाद कहीं सोना।

शनिवार को अतुल सक्सेना और उनकी पत्नी अंजलि सक्सेना ने अपनी टोलियों के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चैधरी की फरीदपुर में हुई सभा में भी शामिल हुए। वहां से लौटकर उन्होंने कालीबाड़ीए मिशन कंपाउंड, बंशी नगला चक महमूद और पुराना शहर क्षेत्र में जाकर लोगों से वोट मांगे। इस दौरान वह जिससे मिले, दिल से मिले। किसी को गले लगाया तो किसी के चरण स्पर्शकर आशीर्वाद में वोट मांगा। इस दौरान भुवनेश सक्सेना, पवनेश सक्सेना, संतोष सक्सेना, बाकर अली आदि उनके साथ रहे।

up election 2017

error: Content is protected !!