up election 2017 बरेली। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को कैण्ट सीट से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी अतुल सक्सेना ने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। वहीं शिवसेना ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी। इससे श्री सक्सेना ने दोगुने उत्साह और समर्थकों की भीड़ के साथ घर-घर जाकर दस्तक दी।

अतुल सक्सेन ने आज सनैया-सिठोरा, सुभाष नगर, कचहरी, कालीबाडी शान्ति विहार में अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ एम पी सक्सेना, संजीव सक्सेना, पवन सक्सेना, भुवनेश सक्सेना, पवनेश सक्सेना, संतोष सक्सेना, वी पी सक्सेना, संजय सक्सेना, हरिओम सक्सेना, मुकुल सक्सेना, प्रवेश सिंह, सत्यम सक्सेना, लव मिश्रा और सुरेन्द्र पंडित आदि मौजूद रहे।

इस बीच आज शिवसेना प्रत्याशी विजय चैधरी ने पंकज पाठक, चमन भारती, अनिल सक्सेना सहित सैकड़ो शिव सैनिकों के साथ अतुल सक्सेना को समर्थन दे दिया। उन्होंने समर्थन की घोषणा सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता करके की। समर्थन की घोषणा करते हुए विजय चैधरी ने कहा कि अतुल सक्सेना एक ईमानदार और मेहनती प्रत्याशी हैं। वह शिक्षित है और उद्यमी भी, उनके पास क्षेत्र के विकास का रोडमैप है। ऐसे में वह अतुल सक्सेना को समर्थन की घोषणा करते हैं।

error: Content is protected !!