बरेली। कैण्ट विधानसभ क्षेत्र से रालोद प्रत्याशी अतुल सक्सेना का सर्वाधिक फोकस घर-घर जाकर वोट मांगने पर है। शुक्रवार को उन्होंने मढ़ीनाथ, कांकर टोला, रोली टोला और शान्ति विहार में सघन जनसम्पर्क किया। इन क्षेत्रों में उन्होंने हर धर्म और जाति के लोगों से सम्पर्क कर वोट मांगे। उन्होंने लोगों को मतदान जरूर करने के लिए पे्ररित किया।
इस दौरान श्री सक्सेना को सभी ने वोट जरूर डालने को लेकर आश्वस्त किया। कई जगह लोगों फूल मालाओं से उनका अभिनन्दन भी किया। लगातार मिल रहे जनसमर्थन को अतुल सक्सेना ने अपनी जीत बताया।