बरेली। सोमवार सुबह कार और ट्रक की टक्कर हो गई, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसा पीलीभीत हाइवे के हाफिजगंज के पास हुआ है। कार की ऐसी हालत हो गई थी कि क्रेन से कार को काटना पड़ा।
क्रेसर की पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की कार में जोरदार भिड़ंत हो गई, ट्रक नवाबगंज की तरफ से आ रही थी। कार में सवार लोग पीलीभीत जा रहे थे। पुलिस ने लोगों को कार से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक शादी में कैटरिंग का काम करते हैं। सभी मृतकों के नाम शरीफ, नसीम, युनुस, ड्राइवर सोनू, अजमत और शीबू हैं। सभी लोग काम खत्म करके घर लौट रहे थे।