भमोरा (बरेली)। पुलिस क्षेत्राधिकारी की तेज रफ्तार गाड़ी ने फेरी लगाकर कपडा बेचने वाले की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि फेरी बाला उछलकर दूर जा गिरा। बाईक भी बहुत क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुॅची भमोरा पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज बाइक कब्जे में ली।

ग्राम भमोरा निवासी सब्बीर उर्फ पप्पू पुत्र सफी अहमद एक हाथ से विकलांग है। वह क्षेत्र में बाइक से कपड़े की फेरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार दोपहर क्योना गौटीया देवीपुर आदि गांव से फेरी कर घर लौट रहा था। खेड़ा पेट्रोल पप्प के पास रोड क्रॉस करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्षेत्राधिकारी ऑवला की गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर जस्त थी कि बाईक सवार सब्बीर उर्फ पप्पू उछलकर डिवाइडर के उस पार गिरे।

वहीं बाईक गाड़ी मे फंसकर 10 से 15 फुट आगे घिसटती चली गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सी.ओ ऑवला ने तत्काल भमोरा पुलिस को फोन कर एम्बुलेंस मॅगायी और घायल को अस्पताल भेजा। बाइक पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

error: Content is protected !!