भमोरा (बरेली)। बरेली-बदायूॅ हाईवे पर भमोरा में डी.सी.एम की टक्कर से एक मासूम की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घण्टे हाईवे पर जाम लगा दिया। एस.डी.एम आंवला के आश्वासन पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। इस दौरान कई थानो की फोर्स मौजूद रही।

ब्रेली-बदायॅू हाईवे पर मंगलवार सुबह 8 बजे ग्राम खुली निवासी इस्तफाक उर्फ भूरा का लगभग 12 बर्ष का पुत्र जोयव बदायॅू के गांव चन्दन नगर खैरैर आलू बीनने अपने साथियों के साथ जा रहा था।

बता दें कि खुली तहारपुर इसफपुर से सैकडो बच्चे व पुरुष आलू बीनने जाते हैं। इसी क्रम में आज सुबह जोयव थैला लेकर खुली मोड़ पर रोड पार कर रहा था। तभी बरेली की ओर आ रही डी.सी.एम ने उसे टक्कर मार दी। इससे जोयव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने लगातार पुलिस को कई फोन किये। इसके बावजूद वहां कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

गुस्साये ग्रामीणों ने बालक के परिवार के लोगों के साथ हाईवे जाम कर दिया। दोनों तरफ कई किलोमीटर जाम लग गया। इसके बाद वहां पहुॅचे एस.ओ भमोरा, सी.ओ व एस.डी.एम आवलॉ, एस.पी सिटी बदायूॅ, के साथ अनेक थानां की फोर्स पहुॅची।

ग्रामीणों की मांग थी कि यहां स्पीड ब्रेकर होते तो बालक की जान नहीं जाती। तत्काल यहां स्पीड ब्रेकर बनवाये जायें। इस पर एस.डी.एम आंवला ने आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मॉ रो-रो कर बुरा हाल

जोयव की मॉ हसीन बेगम का रो-रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर पिता इस्तफाक व मॉ कई बार बच्चे का शव देखकर बेहोश हो गये। परिजनों ने बताया इस्तफाक मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है। जोयव गांव के प्राईमरी स्कूल मे कक्षा पॉच का छात्र है ।

एक्सीडेण्ट जोन बन गया है खुली मोड़

बरेली-बदायूॅ रोड पर खुली मोड मार्ग दुर्घटना एक्सीडेण्ट जोन बन गया है। एक साल पहले खुली निवासी लालबहदुर की रोड पार करते हुए मौत हो गई थी। वहीं इसी गांव के राकेश पुत्र नेमचन्द्र की 6 माह पूर्व र्दुघटना मे मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!