बरेली। बरेली में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन हो गया। समापन समारोह नेकपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ. उमेश गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर यातायात जागरूकता फैलाने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।
आरटीओ प्रशासन कमल गुप्ता ने बताया कि जब भी घर से बाईक से निकले तो सर पर हेलमेट लगाकर निकलो। आरटीओ दिनेश कुमार सिंह एवं प्रवीण कुमार शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं को यातायात पालन सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने गोल्डन ऑवर में सही समय पर अस्पताल पहुंचने पर घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए ट्रैफिक के चार पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आरटीओ प्रशासन द्वारा विद्यालय को 42 हेलमेट सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।
प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सक्सेना, मास्टर ट्रेनर राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कतोली-बरेली, विष्णु इंटर कॉलेज से प्रवीण कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य शतकांत शर्मा पीटीओ रमेश प्रजापति को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य अधिकारी उपस्थित रह।े कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ राजेश कुमार ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…